कोलकाता. 12 जुलाई तक ‘मेट्रो राइड कोलकाता ऐप’ को 5.31 लाख से अधिक एंड्रॉयड और 9000 से ज्यादा आइओएस यूजर्स ने डाउनलोड किया है. सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स द्वारा विकसित यह ऐप अपनी शुरुआत से ही यूज़र्स के बीच लोकप्रिय रहा है. इस ऐप ने मेट्रो यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने या कहीं से भी, कभी भी क्यूआर कोड आधारित टिकट बुक करने में सक्षम बनाया है. इस ऐप के बारे में यात्रियों को जागरूक करने के लिए उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टेलीविजन पर इस ऐप को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने के तरीके पर विशेष प्रचार की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है