एक महान चिकित्सक के सम्मान में मेट्रो ने की विशेष पहल

कोलकाता मेट्रो रेलवे के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर स्टेशन के करीब स्थित सरकारी एलोपैथी मेडिकल कॉलेज, किसी प्रसिद्ध इमारत या प्रसिद्ध स्थान जाने के लिए गेट नंबर लिखा होता है, पर कोलकाता में 100 साल से अधिक पुराने तीन मेडिकल कॉलेज हैं. जो मेट्रो रूट में होते हुए भी आज तक मेट्रो के डिस्प्ले बोर्ड पर इन अस्पतालों तक पहुंचने के लिए उल्लेखित नहीं है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:59 AM

कोलकाता मेट्रो रेलवे के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर स्टेशन के करीब स्थित सरकारी एलोपैथी मेडिकल कॉलेज, किसी प्रसिद्ध इमारत या प्रसिद्ध स्थान जाने के लिए गेट नंबर लिखा होता है, पर कोलकाता में 100 साल से अधिक पुराने तीन मेडिकल कॉलेज हैं. जो मेट्रो रूट में होते हुए भी आज तक मेट्रो के डिस्प्ले बोर्ड पर इन अस्पतालों तक पहुंचने के लिए उल्लेखित नहीं है. कविराज जेबी राय के सम्मान में पश्चिम मेदिनीपुर जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) आयुष के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुमित सूर (आयुर्वेद) ने प्रधानमंत्री कार्यालय और कोलकाता मेट्रो से अपील करते हुए महानगर के तीन आयुर्वेद संस्थानों के नाम मेट्रो के डिस्प्ले बोर्ड पर उल्लेख करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि मेट्रो से इन मेडिकल कॉलेजों तक पहुंचने में लोगों को सहूलियत हो. डॉ सूर के इस प्रस्ताव को मेट्रो ने मान ली है और इस पर पहल के लिए कार्य शुरू कर दिया है. इस संबंध में मेट्रो के दीप्तो साहा (उप मुख्य परिचालन प्रबंधक-ओ एंड एम) ने डॉ सूर को पत्र लिख कर इसकी जानकारी भी सांझा की है. डॉ सूर ने बताया कि उनके इस प्रस्ताव को मान्यता मिलने से कोलकाता के लोग कविराज जेबी राय के विषय में जान सकेंगे.

मेट्रो के डिस्प्ले बोर्ड पर इन मेडिकल कॉलेजों का लिखा जायेगा नाम

श्यामबाजार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म के डिस्प्ले बोर्ड पर जेबी राय स्टेट आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का नाम उल्लेख किया जायेगा. साथ ही यह बताया जायेगा कि यह अस्पताल जाने वाले लोग किसी गेट से बाहर निकले. इसी तरह एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेद एजुकेशन एंड रिसर्च (एसवीएसपी) और शोभाबाजार मेट्रो स्टेशन पर विश्वनाथ आयुर्वेद महाविद्यालय एंड हॉस्पिटल जाने के लिए डिस्प्ले बोर्ड पर संस्थान के नाम के साथ गेट नंबर का उल्लेख किया किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version