अतिक्रमण हटाने को लेकर की गयी माइकिंग, दी गयी मोहलत
दी गयी मोहलत
दुर्गापुर. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से शुक्रवार को बेनाचिटी बाजार इलाके में माइकिंग की गयी. माइकिंग के जरिये बाजार से स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए 17 जुलाई तक का समय दिया गया है. बताया गया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं. प्रशासन ने बेनाचिटी बाजार में रेड मार्किंग कर उसकी जद में आनेवाले सभी सामान को हटाने के साथ दुकान के ऊपर लगे साइन बोर्ड को हटाने का निर्देश भी जारी किया है. मांग को लेकर चेंबर प्रतिनिधियों ने नगर प्रशासक के साथ मुलाकात की थी. उसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए शुक्रवार तक की मोहलत दी थी. लेकिन इतने कम समय में अतिक्रमण कैसे हटेगा, इसे लेकर दुकानदारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. इस बाबत चेंबर के सचिव एडवोकेट विजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि दुकानदारों में ऊहोपोह को देखते हुए चेंबर की ओर से प्रशासन से फिर गुहार लगायी गयी. प्रशासन की ओर से आगामी 17 जुलाई तक का समय दिया गया है. इस बीच, सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के बोर्ड और डिस्प्ले के बाहरी हिस्से को हटा लेना होगा. अवधि पूरी होने के बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है