रानीगंज. बारातियों को लेकर आयी मिनी बस जब अस्थाई रूप से बनी कच्ची सड़क से गुजर रही थी, तभी अचानक बस का लगभग आधा हिस्सा बीच सड़क में समा गया. हालांकि, उस वक्त बस में कोई सवारी नहीं थी. बस चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. यह घटना रानीगंज के बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलुनिया इलाके में गुरुवार की देर रात को हुई. बेलुनिया क्षेत्र में एक नहर है और नहर पर एक पक्का पुल है, जो बल्लभपुर से नूपुर ग्राम जाता है, कुछ दिन पहले उस पुल का एक हिस्सा ढह गया तो पुल खतरनाक हो गया. पक्के पुल के विकल्प के तौर पर बेलुनिया इलाके में नाले पर मिट्टी डालकर अस्थायी सड़क का निर्माण किया गया है. बस उस रास्ते से जा रही थी. लेकिन जब कच्ची सड़क पर पहुंची तो अचानक वह ढह गई एवं मिनी बस का अगला हिस्सा इस स्थान पर धंस गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, क्योंकि मिनी बस बारातियों को वैवाहिक स्थल पर छोड़ कर आई थी. बस को घुमाकर वापस वैवाहिक स्थल पर जाना था, तभी यह घटना हुई. घटना की जानकारी मिलते ही बल्लभपुर अंचल में रहने वाले सीटू नेता हेमंत प्रभाकर मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि इसके लिए बल्लभपुर पंचायत और रानीगंज पंचायत समिति पूरी तरह से जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि बताया गया कि एक लाख रुपये की लागत से ब्रिज बनाया गया है. हेमंत प्रभाकर ने दावा किया कि यह एक लाख रुपये का ब्रिज नहीं हो सकता. यह भी कहा जा रहा है कि इस ब्रिज को पंचायत द्वारा नहीं बनाया गया है. जबकि यह पंचायत इलाका है. अगर पंचायत द्वारा इस ब्रिज को नहीं बनाया गया है तो किसने अवैध तरीके से इस ब्रिज को बनाया है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस ब्रिज के निर्माण में पैसों की धांधली हुई है. उन्होंने कहा कि इस ब्रिज से बल्लभपुर, बेलुनिया, नूपुर ,मदनपुर इलाके के लोग गुजरते हैं. एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से इस मामले में प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत की जायेगी. अंचल के भाजपा नेता परिमल माजी ने कहा कि भाजपा की तरफ से फेसबुक के जरिए इस समाचार के बारे में लोगों को अवगत कराया गया था कि इस ब्रिज की हालत काफी खराब है. उन्होंने इस ब्रिज की जर्जर अवस्था के लिए प्रशासन के लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी कट मनी खाते-खाते उनकी आदत ऐसी हो गई है कि अब कोई भी काम बिना कट मनी के वह पूरा नहीं कर रहे हैं और काम की गुणवत्ता के साथ भी समझौता किया जा रहा है. दूसरी और बल्लभपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान सिधान मंडल ने कहा कि इस ब्रिज के बारे में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एवं यहां के बीडीओ और पश्चिम बर्दवान के जिला शासक दफ्तर को भी बताया गया है .वहीं शुक्रवार प्रातः क्रेन द्वारा बस को बाहर निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है