कोलकाता. लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के बीच नेताओं की जुबान फिसलने की घटनाएं आम हो गयी हैं. ताजा मामला भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली व राज्य के मंत्री अखिल गिरि के बीच का है. बीते दिनों एक सभा को संबोधित करते हुए अखिल गिरि ने पूर्व न्यायाधीश व भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली पर भद्दी टिप्पणी की थी, जिसे लेकर राज्य की राजनीति गरमा गयी है. जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस के शिक्षक संगठन की सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पत्रकारों के सवाल पर अखिल गिरि ने कहा कि अगर भाजपा के नेता अपनी भाषा संयत रखेंगे, तो हम भी शांत रहेंगे. वहीं, भाजपा उम्मीदवार अभिजीत गांगुली ने कहा कि संभावित हार की बौखलाहट से अखिल गिरि अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है