दुर्गापुर.
शहर के गोपाल माठ पूजा कमेटी के 39 वें वर्ष पर इस बार उनका पंडाल धम्मगिरी मंदिर की तर्ज पर बनाया जायेगा. पंडाल के जरिए विश्व शांति का संदेश देने का प्रयास किया जायेगा. कमेटी के प्रभात चटर्जी ने कहा कि दुनिया में इन दिनों हर जगह एक दूसरे के साथ लड़ाई चल रही है. इस बार के पंडाल के जरिए विश्व में शांति स्थापित करने का संदेश दिया जायेगा जो काफी आकर्षक होगा. इस बार की पूजा का बजट 20 से 25 लाख रुपये निर्धारित किया गया है. गोपाल माठ का पंडाल प्रत्येक वर्ष ही कुछ नया करने का प्रयास करता है जो काफी लोकप्रिय होता है. रविवार को पंडाल के निर्माण कार्य की शुरुआत खूंटी पूजन के साथ हुई. खूंटी पूजन के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण उन्नयन तथा सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार, एसबीएसटीसी के चेयरमैन सुभाष मंडल, श्रमिक नेता विकास घटक, वारिया फांड़ी इंचार्ज उज्जवल साहा, गोपाल माठ हाइस्कूल के प्रिंसिपल एवं कार्यकर्ता बीलेश्वर मंडल सहित कई अन्य मौजूद थे.मंत्री ने कहा कि गोपाल माठ का दुर्गा पूजा आयोजन काफी आकर्षक रहता है. दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए आते हैं. सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की जाती है. प्रभात चटर्जी ने कहा कि विश्व में शांति के उद्देश्य को लेकर इस बार पंडाल एवं मूर्ति बनायी जा रही है जो महाराष्ट्र के इगतपुरी में बिपाशना अनुसंधान संस्था केंद्र में स्थित है. जिसे धम्मगिरी के नाम से जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, वस्त्र वितरण का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है