11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कॉलेजों की गवर्निंग बॉडी के साथ मंत्री ने की बैठक

आगामी 28 तारीख से नेशनल एसेसमेंट एक्रेडिटेशन काउंसिल(नैक) की टीम दो दिवसीय दौरे पर आसनसोल आ रही है. नैक की टीम यहां आसनसोल गर्ल्स कॉलेज और खांद्रा कॉलेज का दौरा करके उचित ग्रेड देगी.

आसनसोल.

आगामी 28 तारीख से नेशनल एसेसमेंट एक्रेडिटेशन काउंसिल(नैक) की टीम दो दिवसीय दौरे पर आसनसोल आ रही है. नैक की टीम यहां आसनसोल गर्ल्स कॉलेज और खांद्रा कॉलेज का दौरा करके उचित ग्रेड देगी. इसके मद्देनजर राज्य के श्रम मंत्री और कॉलेज के गर्वनिंग बॉडी के चेयरमैन मलय घटक ने शनिवार को आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के नवनिर्मित भवन में गवर्निंग बॉडी के सदस्यों के साथ अहम बैठक की. इससे पहले मंत्री ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. मौके पर कॉलेज की टीचर इंचार्ज मोनिका शाह, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ बीरू रजक के साथ अन्य शिक्षकगण मौजूद थे. गर्वनिंग बॉडी के पदाधिकारियों ने नैक टीम के दौरे से पहले अपने-अपने सुझाव दिये. आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ रजक ने बताया कि 28 व 29 अगस्त को नैक की टीम कॉलेज दौरा करेगी. इसे लेकर गवर्निंग बॉडी के पदाधिकारियों ने बैठक में विचार-विमर्श किया. डॉ रजक ने बताया कि चेयरमैन मलय घटक ने उन लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे हैं. मालूम रहे कि नैक एक निकाय है, जो कॉलेजों, संस्थानों व विश्वविद्यालयों को कुछ निश्चित मापदंडों में उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड देता है. यह शैक्षिक संस्थान और इसकी गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट देता है. मूल्यांकन के ग्रेड पर कॉलेज के विकास का दारोमदार निर्भर करता है. इसलिए चेयरमैन ने निर्देश दिया है कि नैक टीम के विजिट के दौरान सभी मापदंडों पर खरे उतरने का प्रयास करें. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि कालेज को बढिया ग्रेड मिलेगा. वही दूसरी ओर खांद्रा कॉलेज के गर्वनिंग बॉडी के पदाधिकारियों ने चेयरमैन मंत्री मलय घटक के साथ नैक दौरे को लेकर आसनसोल के सर्किट हाउस में बैठक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें