निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मंत्री ने की बैठक
महानगर सहित राज्य के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का कहर है.
कोलकाता. महानगर सहित राज्य के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का कहर है. इसी बीच भीषण गर्मी के दौरान राज्य के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य के बिजली मंत्री अरूप विश्वास ने शुक्रवार को विद्युत भवन में उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में राज्य के बिजली सचिव शांतनु बसु व पश्चिम बंगाल बिजली विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन पीबी सलीम के साथ-साथ सीईएससी लिमिटेड के अधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान मंत्री ने बिजली उत्पादन व आपूर्ति करने वाली कंपनियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने का आदेश दिया. साथ ही बिजली मंत्री ने कहा है कि अगर कहीं भी तकनीकी खराबी की घटना होती है तो उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी देनी होगी. साथ ही जिस क्षेत्र में मरम्मत कार्य चल रहा है, वहां लोगों को अस्थायी बिजली आपूर्ति के लिए उच्च क्षमता वाले जनरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बैठक के दौरान मंत्री ने सीईएससी के अधिकारियों को उनके अधिकार क्षेत्र में बिजली सेवा सामान्य रखने के लिए कहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. साथ ही मंत्री ने सीईएससी को मोबाइल रिपेयरिंग वैन व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है.