12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री मलय घटक का रेलपार क्षेत्र में विरोध, आसनसोल में तृणमूल की गुटबाजी खुल कर आयी सामने

Bengal news, Asansol news : आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के श्रम, न्याय एवं विधि मंत्री मलय घटक (Malay Ghatak) को अपने ही क्षेत्र रेलपार में रविवार को तृणमूल कार्यकर्ताअों का विरोध का सामना करना पड़ा. मंत्री श्री घटक के खिलाफ आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर और 28 नंबर वार्ड के पार्षद नसीम अंसारी ने उर्दू कॉलेज के मुद्दे को लेकर खुले मंच से मोर्चा खोल देने से तृणमूल की गुटबाजी एकबार फिर खुल कर सामने आ गयी.

Bengal news, Asansol news : आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के श्रम, न्याय एवं विधि मंत्री मलय घटक (Malay Ghatak) को अपने ही क्षेत्र रेलपार में रविवार को तृणमूल कार्यकर्ताअों का विरोध का सामना करना पड़ा. मंत्री श्री घटक के खिलाफ आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर और 28 नंबर वार्ड के पार्षद नसीम अंसारी ने उर्दू कॉलेज के मुद्दे को लेकर खुले मंच से मोर्चा खोल देने से तृणमूल की गुटबाजी एकबार फिर खुल कर सामने आ गयी.

रविवार (23 अगस्त, 2020) को रेलपार जहांगीरी मोहल्ला में श्री घटक के एक सभा स्थल से 50 मीटर की दूरी पर तृणमूल के उक्त दोनों नेताओं ने अपना कार्यक्रम किया. इसमें उर्दू कॉलेज के मुद्दे को लेकर श्री घटक के वादा खिलाफी पर जमकर भड़ास निकाली. श्री घटक के कार्यक्रम स्थल से जाने के दौरान विरोधी खेमे में जमकर नारेबाजी होती रही. स्थिति तनावपूर्ण होता देख भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. रविवार को इस घटना से आसनसोल की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है.

मालूम हो कि आसनसोल रेलपार इलाके में तृणमूल के दो गुटों के बीच पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में जमकर बयानबाजी हो रही है. इस गुटबाजी को समाप्त करने के लिए हर स्तर से प्रयास चल रहा है. इसके बावजूद यह गुटबाजी थमने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को मंत्री श्री घटक को अपने ही क्षेत्र में तृणमूल कार्यकर्ताओं का विरोध का सामना करना पड़ा.

Also Read: 5 साल में आसनसोल साइबर थाने में ठगी के 93 मामले दर्ज, पुलिस आयुक्त ने कहा – जागरूकता से ही ऑनलाइन ठगी पर लगेगी रोक
क्या है मामला

रेलपार जहांगीरी मोहल्ला इलाके में रविवार को अल्लामा इकबाल लाइब्रेरी की ओर से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 145 छात्रों को सम्मानित करने के कार्यक्रम में मंत्री श्री घटक मुख्य अतिथि बन कर आये थे. इसी कार्यक्रम स्थल के 50 मीटर की दूरी पर केटी रोड रिक्शा स्टैंड के पास तृणमूल नेताओं ने तिरपाल वितरण का कार्यक्रम रखा था, जिसमें बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर और 28 नंबर वार्ड के पार्षद नसीम अंसारी उपस्थित थे. दोनों ही कार्यक्रम एक ही समय पर था.

मंत्री श्री घटक ने छात्रों को सम्मानित कर जैसे ही सभा को संबोधित करने लगे, दूसरे खेमे से भी भाषण शुरू हो गया. मंत्री अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे, तो दूसरे खेमे से मंत्री की कमियां गिनायी जा रही थी. स्थिति तनावपूर्ण होते देख भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. मंत्री श्री घटक जैसे ही कार्यक्रम समाप्त कर अपने काफिले के साथ निकलने लगे दूसरे खेमे से जमकर नारेबाजी होने लगी. मंत्री के काफिले के सामने तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. पुलिस ने सभी को किनारे कर मंत्री को सुरक्षित वहां से निकाला.

उर्दू कॉलेज के मुद्दे पर मंत्री को घेरा

केटी रोड रिक्शा स्टैंड पर तृणमूल के तिरपाल वितरण कार्यक्रम को लेकर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्षद नसीम अंसारी ने कहा कि 2016 के विधानसभा चुनाव में मंत्री ने कि रेलपार में उर्दू कॉलेज बनाने का वादा किया था. यह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. यहां के छात्रों के भविष्य को लेकर सैकड़ों बार मंत्री श्री घटक से फरियाद की गयी. इसके बावजूद समाधान नहीं निकला. कॉलेज नहीं होने से 12 वीं पास छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रही है या झारखंड में पलायन कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर दोनों नेताओं जमकर भड़ास निकाली.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें