भाजपा प्रतिनिधिमंडल के बंगाल दौरे में मामूली फेरबदल

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फेरबदल बकरीद को ध्यान में रखकर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:54 PM

कोलकाता. लोकसभा चुनाव बाद की हिंसा में प्रभावित लोगों से मिलने व स्थिति का जायजा लेने के लिए कोलकाता आये केंद्रीय भाजपा प्रतिनिधिमंडल के कार्यक्रम में मामूली फेरबदल हुआ है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फेरबदल बकरीद को ध्यान में रखकर किया गया है. प्रतिनिधिमंडल में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी व राज्यसभा से सांसद बृजलाल व मध्य प्रदेश से राज्यसभा की सांसद कविता पाटीदार हैं. प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में माहेश्वरी सदन में बने भाजपा के राहत शिविर में हिंसा प्रभावित लोगों से मिलने गया. रात में कोलकाता में रहने के बाद मंगलवार की सुबह टीम संदेशखाली, बासंती व डायमंड हार्बर जायेगी. लेकिन बकरीद की वजह से इन जगहों की बजाय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कूचबिहार का दौरा करेगा. इसके पहले शुभेंदु अधिकारी वहां के पीड़ितों के साथ मुलाकात कर चुके हैं. उसके बाद केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल का दौरा होगा. इसके बाद मंगलवार को तय कार्यक्रम के तहत प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद प्रतिनिधिमंडल दिल्ली लौट जायेगा और पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगा. उल्लेखनीय है कि भाजपा के नेता बार बार चुनाव बाद की हिंसा का मुद्दा उठा रहे हैं. इसी मुद्दे पर विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी राज्यपाल से मिलकर स्थिति की जानकारी दे चुके हैं. इधर राज्यपाल ने राज्य के गृह सचिव से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. हालांकि तृणमूल कांग्रेस इन आरोपों को काल्पनिक करार दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version