पिता के डांटने के बाद घर छोड़कर गयी नाबालिग दानापुर में मिली
बताया जाता है कि नाबालिग के पिता ने उसे ''चोर'' कहा, जिससे अपमानित महसूस कर वह घर छोड़कर भाग गयी.
बारासात. उत्तर 24 परगना की बारासात नगरपालिका के वार्ड नंबर 11 के काठगोला की निवासी सातवीं कक्षा की एक छात्रा पिता द्वारा चोर कहकर डांटने-फटकारने पर अपमानित महसूस कर घर से भागी नाबालिग बुधवार को पटना के दानापुर में मिली. बताया जाता है कि नाबालिग के पिता ने उसे ””चोर”” कहा, जिससे अपमानित महसूस कर वह घर छोड़कर भाग गयी. परिवारवालों ने बारासात थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने नाबालिग को पटना के दानापुर से पाया. उसे सही सलामत लाया जा रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लापता बच्ची बारासात के स्थानीय सारदा शिशुविहार स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती है. उसके पिता सुदीप मिश्रा एक निजी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करते हैं. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले काम से घर लौटने के बाद वह डिलीवरी के पैसे का हिसाब लेकर बैठे थे. इस दौरान उनके साथ उनकी नाबालिग बेटी भी थी. बाद में बेटी वहां से चली गयी तो हिसाब के अंत में सुदीप को 1500 रुपये कम दिखे. इसके बाद सुदीप ने बच्ची को बुलाकर पैसे लौटाने के लिए कहकर डांटते हुए उसे ””चोर”” कहा. पिता की यह बात से नाबालिग के दिल को ठेस पहुंची. अगले दिन वह प्राइवेट ट्यूशन के नाम पर एक नोट लिखकर घर से निकल गयी. काफी समय बीतने के बाद भी नहीं लौटी तो उसकी बड़ी बहन ने ट्यूटर को फोन किया तो पता चला कि वह पढ़ने नहीं गयी थी. इसके बाद परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की.
इसी दौरान बच्ची का लिखा एक पत्र (नोट) घर से मिला. पत्र में लिखा था, वह अपने पिता की बातों से आहत है, वह यह स्वीकार नहीं कर पा रही है इसलिए घर छोड़ कर जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है