जोड़ासांको थाने में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

मध्य कोलकाता के जोड़ासांको थाने में घुस कर हंगामा मचाने के साथ ही जांच अधिकारी के कक्ष में घुसकर धक्कामुक्की करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:46 AM

संवाददाता, कोलकाता

मध्य कोलकाता के जोड़ासांको थाने में घुस कर हंगामा मचाने के साथ ही जांच अधिकारी के कक्ष में घुसकर धक्कामुक्की करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद अकीब हजूर, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद हसन और खालिद रेजा उर्फ रिंकू बताये गये हैं. गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. थाने में हंगामा करने से जुड़ा वीडियो भी अदालत में पेश किया जायेगा, जिससे इन आरोपियों को जमानत न मिल सके.

क्या है मामला : पुलिस सूत्रों का कहना है कि जोड़ासांको थाने में एक महिला कुछ युवकों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची थी. पीड़िता ने बताया कि उसे कुछ लड़के पिछले कुछ दिनों से परेशान कर रहे हैं. तंग आकर वह शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में पहुंची है. थाने के पुलिस सूत्र बताते हैं कि उस समय ड्यूटी अफसर ने महिला को विजिटर्स सीट पर बैठाया और एक अन्य पुलिस अधिकारी को केस दर्ज कराने के लिए बुलाने गये. इसी बीच, अचानक थाने में कुछ अन्य लोग आ धमके. वे महिला की शिकायत दर्ज नहीं करने का आरोप लगाकर थाने में हंगामा करने लगे, जबकि ड्यूटी अफसर शिकायत दर्ज कराने के लिए ही अन्य अफसर को बुलाने गये थे.

कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि पूरी बात को सुने व समझे बिना उनलोगों में से चार युवक गाली-गलौज करते हुए थाने के भीतर जांच अधिकारी के कक्ष में घुस गये और हंगामा करने के साथ वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की करने लगे. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स को वहां बुलाकर हंगामा करने से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version