पुलिस की तत्परता से लापता मासूम अपने परिवार से मिला

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के बागुईहाटी थाने की पुलिस की तत्परता से एक लापता मासूम अपने परिवार से मिल पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:03 AM

कोलकाता. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के बागुईहाटी थाने की पुलिस की तत्परता से एक लापता मासूम अपने परिवार से मिल पाया. जानकारी के मुताबिक, शाम में पेट्रोलिंग के दौरान थाने के एसआइ उज्ज्वल संतारा और उनकी टीम को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि एक नाबालिग मासूम कैखाली ट्रैफिक पॉइंट के पास बिना किसी उद्देश्य के घूम रहा है. बच्चे को तुरंत पुलिस सुरक्षित हिरासत में थाने ले गयी. उसे सुरक्षा के लिए पुलिस स्टेशन के चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष में रखा गया. काफी प्रयास के बाद बच्चे ने अपना नाम बताया लेकिन पता नहीं बता पा रहा था. फिर बच्चे ने बताया कि वह कृष्ण कुमार हिंदू अकादमी का छात्र है. फिर पुलिस की टीम ने स्कूल का पता लगाया. पता चला कि स्कूल नागेरबाजार के पास है. पुलिस बच्चे को स्कूल ले गयी. वहां स्कूल के पास की गली में घूमते समय ही बच्चे ने अपनी एक परिचित चाची का घर पहचाना. इसके बाद वहां से पुलिस ने उसके माता-पिता का पता लगाया. फिर नागेरबाजार थाने की मदद से सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया. बच्चे को पाकर उसके माता-पिता काफी खुश हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version