ुगली
जिलाधिकारी मुक्ता आर्य और चंदननगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी की पहल पर और पुलिसकर्मी सुकुमार उपाध्याय और शिक्षिका शुभ्रा भट्टाचार्य के प्रयास से दो महीना पहले लापता एक गृहिणी अपना घर लौट आयी.उसका नाम रीता दास (40) है. वह चुंचुड़ा थाना क्षेत्र के केवटा साहागंज सुकांतपल्ली की निवासी है. वह मानसिक रूप से बीमार बतायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, 17 मार्च की सुबह वह अचानक लापता हो गयी. फिर अचानक 29 मार्च को राजस्थान के रतननगर थाने की पुलिस ने रीता दास की बहन को फोन पर सूचित किया कि रीता उनकी हिफाजत में है और परिवार के लोग आकर उन्हें ले जायें. लेकिन परिवार के पास वहां जाने का भाड़ा नहीं था, तो उन्होंने स्वयंसेवी संस्था ‘अंतर्बीक्षण’ की संचालक और ब्रांच स्कूल की शिक्षिका शुभ्रा भट्टाचार्य संपर्क किया, फिर उन्होंने जिला सोशल वेलफेयर ऑफिसर की मदद से जिलाधिकारी मुक्ता आर्य और सीपी अमित पी जवालगी से संपर्क किया. इसके बाद सीपी ने चुंचुड़ा थाना के आइसी रामेश्वर ओझा को एक टीम गठन करने का निर्देश दिया और सबकी मदद से महिला अपने घर लौटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है