अर्जुन सिंह के समर्थन में मिथुन ने किया रोड शो

उत्तर परगना जिले की बैरकपुर लोकसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होना है. इस बीच, शुक्रवार को हालीशहर में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के समर्थन में पार्टी के नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो व सभा को किया संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:56 PM

बैरकपुर. उत्तर परगना जिले की बैरकपुर लोकसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होना है. इस बीच, शुक्रवार को हालीशहर में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह के समर्थन में पार्टी के नेता व अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रोड शो व सभा को किया संबोधित किया. रोड शो हालीशहर के नबीनगर पोस्ट ऑफिस मोड़ से शुरू होकर यहां के विभिन्न रास्तों से होकर गुजरा. रैली में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी. रैली में मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह, बैरकपुर भाजपा सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी समेत अन्य शामिल थे. मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर राज्य के गरीबों को 100 दिन के काम का पैसा नहीं मिल रहा, तो इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार नहीं है. दोषी तृणमूल सरकार है, जो 30 हजार करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दे रही है. केंद्र आपका पैसा नहीं रोक रहा. बंगाल में परिवर्तन की जरूरत है. अगर परिवर्तन नहीं हुआ, तो आने वाले समय में भयावह स्थिति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version