मतदान के लिए 40 मिनट लाइन में इंतजार किये मिथुन, कहा : कर्तव्य निभाया

बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती ने महानगर में अपना वोट डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:47 AM

कोलकाता. शनिवार को सातवां और आखिरी चरण का मतदान हुआ. इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथुन चक्रवर्ती ने महानगर में अपना वोट डाला. उन्होंने महानगर के बेलगछिया वेटरिनेरी कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह वोट डालने के लिए 40 मिनट तक कतार में खड़े रहे, क्योंकि वह अपना कर्तव्य निभाना चाहते थे. इस दौरान वह काले रंग का कुर्ता, टोपी और धूप का चश्मा पहने हुए थे. मतदान केंद्र के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा : एक नागरिक के तौर पर वोट देना मेरा कर्तव्य है और मैंने वोट दिया. मैंने 40 मिनट तक कतार में इंतजार किया और फिर अपना वोट डाला. लोगों ने मुझसे कहा कि मैं आगे बढ़ूं और वोट देने के लिए कतार तोड़ दूं. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया.

मतदाताओं ने मिथुन के साथ ली सेल्फी, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध : मिथुन चक्रवर्ती बेलगछिया में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे और कतार में खड़े नजर आये. लेकिन जब वह वोट डाल कर बाहर निकले, तो तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि अभिनेता ने मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद कुछ मतदाताओं के साथ सेल्फी ली. इस दौरान वहां तृणमूल कांग्रेस की स्थानीय पार्षद देविका चक्रवर्ती भी मौजूद थीं.

देविका ने शिकायत की कि मिथुन चक्रवर्ती सेल्फी क्लिक करवा कर कतार में खड़े मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के बाहर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उनके विरोध प्रदर्शन के बीच मिथुन चक्रवर्ती मुस्कुराते हुए वहां से चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version