ट्रेन हादसे में घायल युवकों से मिलीं विधायक
धनियाखाली के तन्मय घोष और सौनक साहा, जो हाल ही में कंचनजंगा ट्रेन हादसे में घायल हो गये थे. अब वह धनियाखाली लौट आये हैं.
हुगली. धनियाखाली के तन्मय घोष और सौनक साहा, जो हाल ही में कंचनजंगा ट्रेन हादसे में घायल हो गये थे. अब वह धनियाखाली लौट आये हैं. घायल होने के बावजूद उन्होंने पांच लोगों की मदद की थी. धनियाखाली की विधायक असीमा पात्रा शुक्रवार दोपहर उनसे मिलने उनके घर पहुंचीं. तन्मय घोष ने बताया कि खुद ही घायल होने बावजूद उन्होंने पांच लोगों को डिब्बे से बाहर निकलने में मदद की थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उत्तर बंगाल दौरे के दौरान दोनों से मिली थीं और विधायक असीमा पात्रा को फोन कर घायलों के परिवार के साथ रहने की बता कही थी. इस दौरान विधायक ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है