17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी ने ओलिंपिक में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर मनु-सरबजोत की जोड़ी को दी बधाई

ममता बनर्जी ने कहा कि मनु भाकर को विशेष बधाई, जिन्होंने एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतकर स्वतंत्रता के बाद पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार को भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह को पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर की मिश्रित टीम स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी.ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ”एक्स” पर एक पोस्ट में कहा पेरिस ओलिंपिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्द्धा में भारत के लिए दूसरा कांस्य जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को हार्दिक बधाई.

ओलिंपिक में दो पदक जीतकर पहली भारतीय बनकर रच दिया इतिहास

उन्होंने कहा कि मनु भाकर को विशेष बधाई, जिन्होंने एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतकर स्वतंत्रता के बाद पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है. मैं कामना करती हूं कि भारत की टीम पेरिस में हमें आश्चर्यचकित करती रहे. हमें उन पर गर्व है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने मंगलवार को ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्द्धा में दक्षिण कोरिया को हरा कर कांस्य पदक जीता और इतिहास रच दिया.

NITI Aayog Meeting : ममता बनर्जी ने कहा- मेरा माइक बंद कर दिया, बोलने नहीं दिया; ये बंगाल का अपमान है

भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया

भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया. उन्होंने देश को दूसरा पदक दिलाया है. भाकर स्वतंत्रता के बाद, एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी हैं. ससे पहले, उन्होंने इसी ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीता था.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर नीति आयोग की बैठक को लेकर किया बड़ा खुलासा..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें