कोलकाता. पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में 10 लोकसभा सीटों का मतदान पूरा हो चुका है. आगामी चार चरणों में यहां 32 सीटों पर मतदान होगा और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री 12 मई को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं और इस दिन वह यहां तीन जिलों में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार, 12 मई को पीएम मोदी यहां हावड़ा, हुगली व उत्तर 24 परगना जिले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, शाह आगामी 10 मई शुक्रवार को राज्य दौरे पर आ रहे हैं और इस दिन तीन जिलाें में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बताया गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को नदिया जिले के राणाघाट के माजदिया, बीरभूम जिले में रामपुरहाट व पश्चिम मेदिनीपुर जिले में घाटाल के आनंदपुर में चुनावी रैली करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है