भाजपा बम-गोली से नहीं संविधान के दायरे में रहकर लड़ेगी चुनाव और जनता के आशीर्वाद से जीत कर दिखायेगी आसनसोल. भारतीय सिनेमा जगत के वरिष्ठ अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि 400 पार की घंटी बजाए हैं, अबकी बार 400 पार करके दिखाएंगे, यदि कुछ कम हुआ तो भी फर्क नहीं पड़ता, जब तक मोदी मैजिक रहेगा, देश में भाजपा का शासन रहेगा. मोदी मैजिक अविश्वसनीय है. 400 पार होने पर सभी के लिए एक गुड न्यूज रहेगा. पश्चिम बंगाल में हर जिला में संदेशखाली है, प्रकाश में नहीं आया है, एक बार भाजपा के सत्ता में आने पर यह उजागर होगा. पश्चिम बंगाल में इतने बम-गोली मिल रहा है, कोई तो बना रहा है. सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही यह मिल रहा है. किसी न किसी को कांड को अंजाम देने के लिए ही तो यह बनाया गया है. चुनाव के दौरान राज्य में हिंसा का पुराना इतिहास रहा है. भाजपा हिंसा में विश्वास नहीं करती है. संविधान के दायरे में रहकर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी. आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आये अभिनेता श्री चक्रवर्ती ने एक आसनसोल के एक निजी होटल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कही. उनके साथ उम्मीदवार श्री अहलूवालिया भी उपस्थित थे. इससे पहले उम्मीदवार के साथ श्री चक्रवर्ती ने आसनसोल एसबी गराई रोड पीएंडटी कॉलोनी इलाके से मोहिशिला बटतला बाजार तक रोड शो किया. श्री चक्रवर्ती का क्रेज आसनसोल के लोगों में बरकरार है. लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े थे. गर्मी काफी ज्यादा होने के कारण वे अंत तक रोड शो नहीं कर पाये. बटतला में उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. उन्हें नहीं देख पाने को लेकर थोड़ा हंगामा भी हुआ, जिसके लिए श्री चक्रवर्ती ने सभी से माफी मांगी. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल पश्चिम बंगाल में विरोधी शून्य राजनीति करना चाहती है. इसलिए विरोधियों का विसर्जन करने का नारा दिया है. विरोधी रहने से ही वे आवाज उठाएंगे. उनके हर भ्रष्टाचार का खुलासा होगा, इसलिए विरोधियों को विसर्जन करने की बात कह रही है. भाजपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी नहीं है. यहां कोयला, बालू, विद्या चोर, संदेशखाली जैसे कांड को अंजाम देने और उसका समर्थन करनेवाले नहीं हैं. छह बार के सांसद, केंद्र में मंत्री रहे अनुभवी, ईमानदार, सच्चे व निष्ठावान नेता श्री अहलूवालिया को भाजपा ने आसनसोल से अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां के लिए श्री अहलूवालिया सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. भाजपा और तृणमूल दोनों ही पार्टी के उम्मीदवार हैं बहुत अच्छे :श्री चक्रवर्ती ने तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की तारीफ करते हुए कहा कि वे भाजपा में थे. चार बार के सांसद रहे हैं, केंद्र में मंत्री भी रहे हैं, काफी अच्छे इंसान हैं और अनुभवी भी हैं. आसनसोल सीट से तृणमूल और भाजपा दोनों के उम्मीदवार ही अच्छे हैं, फर्क सिर्फ इतना है कि श्री अहलूवालिया ने सही पार्टी चुना और श्री सिन्हा ने गलत पार्टी चुना. तृणमूल नकारात्मक पार्टी है. यहां जितना भी बच के रहें, दाग तो लगेगा. दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में बैठने के दौरान मुख्यमंत्री के गिरने पर व्यंग कसते हुए कहा कि भाजपा नेता व कर्मियों को हमेशा यही कहता हूं कि ममता बनर्जी की सभा से 30 किलोमीटर दूर रहें. मुख्यमंत्री ने यह नहीं कहा कि हेलीकॉप्टर का पायलट भाजपा का है. वह मानसिक रूप से काफी दबाव में हैं. जिसके कारण कुछ भी बोल देती हैं. भाजपा राज्य में कितना सीट हासिल करेगी? इस सवाल को वे टाल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है