26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने की बशीरहाट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा की जम कर प्रशंसा की है. रेखा बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र अधीन संदेशखाली की रहने वाली हैं, जहां महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, जबरन जमीन हड़पने सहित अन्य आरोप लगे हैं.

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा की जम कर प्रशंसा की है. रेखा बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र अधीन संदेशखाली की रहने वाली हैं, जहां महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न, जबरन जमीन हड़पने सहित अन्य आरोप लगे हैं. पीएम मोदी ने संदेशखाली की घटना का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री पर तंज कसा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में दावा किया है कि बंगाल परिवर्तन के लिए तैयार है. बस समय का इंतजार है और इस बदलाव में महिलाएं अहम भूमिका निभायेंगी. बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का जवाब महिलाएं ही देंगी. हालांकि, उन्होंने संदेशखाली के स्टिंग वीडियो के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. अपने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा, “ संदेशखाली में हाहाकार मचा था. वहां की घटनाएं सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गये. वहां की महिलाओं को राजनीतिक आश्रय की जरूरत थी, लेकिन राज्य सरकार उनकी बातें ही नहीं सुन रही थी. हम इसे लेकर बहुत चिंतित थे और फिर हमने संदेशखाली में एक झोपड़ी में रहने वाली रेखा पात्रा को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया.” पीएम ने यह भी कहा, “ मैंने नामांकन के बाद उन्हें (रेखा पात्रा) फोन किया था. मैंने कहा था कि दीदी शायद आपके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं है. इसलिए आप एक काम करें. हम लोगों के पास जायेंगे और उनसे कहेंगे कि रेखा दीदी को वोट और एक रुपया दें. लेकिन, रेखा पात्रा ने कहा कि वह वोट मांगने के लिए हाथ जोड़ सकती हैं, लेकिन पैसे नहीं मांगूंगी.” इस घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने रेखा पात्रा की तारीफ करते हुए कहा कि जिस बंगाल में ऐसी नारी शक्ति है, वह देश को आगे बढ़ा सकता है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री पद पर बैठी हैं और उस राज्य में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. यही बात वहां की लड़कियों व महिलाओं को सबसे ज्यादा आहत करती है. अगर कोई पुरुष सत्ता में होता और महिलाओं पर अत्याचार होता तो शायद इतनी तकलीफ नहीं होती. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बंगाल में बदलाव आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें