कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उत्तर कोलकाता लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के अभियान में नरेंद्र मोदी को पार्टी नेता के रूप में दर्शाया जाना चाहिए, न की प्रधानमंत्री के रूप में. क्योंकि अभी वह एक कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं. वह तीसरी बार सत्ता में नहीं लौटेंगे. इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि मोदीजी को चुनाव प्रचार करने का पूरा अधिकार है. उन्हें यहां आकर चुनाव कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का भी पूरा हक है. लेकिन यह देखकर आश्चर्य होता है कि उनकी पार्टी के प्रचार संबधी विज्ञापनों में उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा,“मेरे अभियान प्रबंधकों और मेरी पार्टी द्वारा मुझे तृणमूल अध्यक्ष के रूप में प्रचारित किया जा रहा है, जबकि यह विधानसभा चुनाव नहीं है. फिर भी मैं आदर्श आचार संहिता का पालन कर रही हूं.” .
ममता ने भाजपा पर वोट पाने के लिए समुदायों के बीच दरार पैदा करने का आरोप लगाया और इसे खतरनाक खेल बताया. उन्होंने कहा कि वह सभी समुदायों के लोगों से प्यार करती हैं. चाहे वह मारवाड़ी हो या बिहारी. यहां सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलकर पश्चिम बंगाल की खूबसूरत संरचना बनाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही वह यहां चुनावी रैली को संबोधित कर रही हैं, लेकिन उनका मन चक्रवात से प्रभावित लोगों को राहत और मदद पहुंचाने के बारे में ही सोच रहा है. राज्य सरकार लोगों की तकलीफों को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. वह खुद स्थिति पर लगातार नजर रख रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है