छठे चरण में विफल रहा चुनाव आयोग

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने का जो वादा किया था, उसमें वह पूरी तरह से विफल रहा. मतदान के दौरान फिर जमकर हिंसा हुई

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 11:04 PM

कोलकाता.

माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान को लेकर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने का जो वादा किया था, उसमें वह पूरी तरह से विफल रहा. मतदान के दौरान फिर जमकर हिंसा हुई. झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, केशपुर, रामनगर, नंदीग्राम जैसे इलाकों में चुनाव आयोग के दावे फ्लॉप रहे. वहां बदमाशों ने अपनी ताकत का अहसास कराया. कुल मिलाकर चुनाव आयोग ने जो दावा किया था, वह विफल साबित हुआ. सलीम ने कहा कि पूरे देश में एक अराजक माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मतदान प्रतिशत को सार्वजनिक करने को लेकर जब लोग सुप्रीम कोर्ट गये, तो जिस तरह से चुनावी बांड को सार्वजनिक करने से इनकार किया गया था. वही प्रक्रिया यहां भी दोहरायी गयी. लेकिन बाद में आयोग द्वारा अपलोड किया जा रहा है. यह सब सिविल सोसायटी के दबाव में हो रहा है. वामपंथी कार्यकर्ता लोगों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए स्ट्रांग रूम से लेकर हर जगह उनकी पैनी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version