निर्धारित समय से छह दिन पहले ही पश्चिम बंगाल में मॉनसून का प्रवेश
मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि बंगाल में छह दिन पहले ही मॉनसून प्रवेश कर गया.
संवाददाता, कोलकाता
मौसम भवन ने शुक्रवार को बताया कि बंगाल में छह दिन पहले ही मॉनसून प्रवेश कर गया. उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. 2006 में 27 मई को और 2009 में 25 मई को मॉनसून राज्य में पहुंच गया था. उत्तर बंगाल में मॉनसून का आगमन छह जून को होता है. पिछले साल 12 जून को मॉनसून राज्य में दाखिल हुआ था. इस साल मई महीने के अंतिम दिन ही यह प्रवेश कर गया. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात रेमाल के कारण मॉनसून के जल्द आने जैसी परिस्थिति बनी थी. उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश जारी है. शनिवार और रविवार को भी बारिश जारी रहेगी. मॉनसून को देखते हुए सिंचाई विभाग ने एक जून से फ्लड सेंटर खोलने का निर्णय लिया है. उत्तर बंगाल में भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. वहीं उत्तर, पश्चिम व मध्य भारत गरमी से झुलस रहा है. कहीं-कहीं तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के जल्दी आने का कारण चक्रवात रेमाल का प्रभाव हो सकता है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में उप-हिमालयी जिलों कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है, जबकि एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है