कोलकाता. आखिरकार मॉनसून ने दक्षिण बंगाल में दस्तक दे दी है. निर्धारित समय से 11 दिन बाद माॅनसून का आगमन हुआ है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर बंगाल के बाकी हिस्से सहित बंगाल के तटवर्ती इलाकों के अधिकतर हिस्से में दक्षिण-पश्चिम माॅनसून प्रवेश कर गया. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण बंगाल के कोलकाता सहित अन्य जिलों के अधिकांश हिस्सों में माॅनसून आ गया है. विभाग ने बताया कि माॅनसून के प्रवेश करने के बावजूद फिलहाल कहीं भारी बारिश की संभावना नहीं है. शनिवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की मात्रा में कमी आयेगी. बारिश को लेकर किसी तरह की सतर्कता जारी नहीं की गयी है. विभाग ने बताया कि उत्तर बंगाल के सभी जिलों सहित उत्तर 24 परगना, नदिया के अधिकांश हिस्से व पूर्व मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, पूर्व बर्दवान, बीरभूम जिले के कुछ हिस्से में माॅनसून का प्रवेश हुआ है. उत्तर बंगाल में रविवार से बारिश की मात्रा में कमी आनी शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है