14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुआ विधानसभा का मानसून सत्र

विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन सदन की कार्रवाई से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीए) और सर्वदलीय बैठक हुई.

सदन से नदारद रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक

गुरुवार को विस में पेश होगा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग विकास संबंधी विधेयक

25 को बीए कमेटी की होगी बैठक

संवाददाता, कोलकाताविधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हो गया. सत्र के पहले दिन सदन की कार्रवाई से पहले बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीए) और सर्वदलीय बैठक हुई. विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लिया. उधर, पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शोक प्रस्ताव पढ़ने के बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया. पर भाजपा के विधायक सदन से भी नदारद रहे. भाजपा की ओर से इस संबंध में किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. उधर विधानसभा की कार्रवाई को स्थगित किये जाने से पहले बीए कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद विस अध्यक्ष बिमान बनर्जी संवाददाताओं से मुखातिब हुए. श्री बनर्जी ने बताया कि, मंगलवार को विधानसभा में प्रश्न उत्तर काल नहीं होगा. वहीं, गुरुवार सुबह 11 बजे सदन में वेस्ट बंगाल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग विकास और वित्त निगम (संशोधन) विधेयक 2024 को पेश किया जायेगा. इस दिन इस विधेयक पर डेढ़ घंटे की चर्चा के बाद इसे विधानसभा से पारित किया जायेगा. इसके बाद शुक्रवार और अगले सोमवार को विधानसभा के रूल 169 के तहत तृणमूल कांग्रेस भारतीय न्याय संहिता को जल्दबाजी में लागू करने के खिलाफ प्रस्ताव पेश करेगी. इस प्रस्ताव पर भी डेढ़ घंटे की चर्चा होगी. अध्यक्ष ने बताया कि 25 तारीख को दोपहर दो बजे बीए कमेटी की बैठक होगी. इस बैठक में तय किया जायेगा कि मानसून सत्र को आगे बढ़ाया जाये या नहीं. विस अध्यक्ष श्री बनर्जी ने कहा कि मंगलवार को सदन में सीएम ममता बनर्जी भी उपस्थित रह सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें