हावड़ा. डोमजूर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सरस्वती ब्रिज के पास दो बसों के बीच हुई टक्कर में 12 से अधिक यात्री घायल हो गये. यह घटना गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे उस समय हुई, जब कमलपुर-बारासात रूट की एक बस खड़ी थी और एक दूसरी बस ने उसे पीछे से धक्का मार दिया. दोनों बसों में यात्री भरे हुए थे. मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस भी पहुंची. सभी घायलों को गाबेड़िया अस्पताल ले जाया गया, जहां 12 यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. तीन यात्रियों का इलाज अभी भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले बस का ब्रेक फेल हो गया था. पुलिस ने उस बस के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है. इस घटना के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक सेवा प्रभावित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है