मुंबई-कोलकाता की आधा दर्जन से अधिक उड़ानें विलंब से गयीं, यात्रियों को हुई परेशानी

भारी बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी होने के कारण रनवे संचालन को 02:22 से 03:40 घंटे तक अस्थायी रूप से निलंबित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 1:17 AM

कोलकाता. मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हवाई सेवा पर भी असर पड़ा है. इस दौरान कोलकाता से मुंबई की और मुंबई से कोलकाता की कई उड़ानों में विलंब हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. भारी बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम विजिबिलिटी होने के कारण रनवे संचालन को 02:22 से 03:40 घंटे तक अस्थायी रूप से निलंबित किया गया. साथ ही कई फ्लाइट्स को डायवर्ट और विभिन्न गंतव्यों की करीब 50 उड़ानें रद्द कर दी गयीं. इस दौरान कोलकाता से मुंबई के बीच की कई उड़ाने विलंब हुई, जिसमें मुंबई से कोलकाता आने वाली दो उड़ानें काफी विलंब से पहुंचीं, तो वहीं कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली चार फ्लाइटें विलंब हुई. इसके अलावा कोलकाता से मुंबई के बीच और पांच फ्लाइटें विलंब हुई, जिसमें तीन मुंबई से कोलकाता की और दो कोलकाता से मुंबई की उड़ानें थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version