राज्य की दो करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल रहा लक्खी भंडार का लाभ
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लक्खी भंडार काफी लोकप्रिय हो चुकी है. इस बार के लोकसभा चुनाव में लक्खी भंडार योजना गेम चेंजर साबित हुई. दो करोड़ 15 लाख 88 हजार 775 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लक्खी भंडार काफी लोकप्रिय हो चुकी है. इस बार के लोकसभा चुनाव में लक्खी भंडार योजना गेम चेंजर साबित हुई. दो करोड़ 15 लाख 88 हजार 775 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.
इस योजना पर राज्य सरकार के इस साल 24 जुलाई तक 39,817.5 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. विधानसभा में यह जानकारी राज्य के उद्योग, वाणिज्य और महिला व बाल विकास और सामाजिक कल्याण विभाग की मंत्री डॉ शशि पांजा ने दी. उन्होंने सदन के प्रश्नोत्तर काल में पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताया कि लक्खी भंडार के लिए इस साल विभाग को दो करोड़ 29 लाख 66 लाख 72 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से दो करोड़ 15 लाख 88 हजार 775 फॉर्म स्वीकार किये गये हैं, जबकि, 11,16,798 आवेदन रद्द कर दिये गये. वहीं, दो करोड़ 60 लाख 499 आवेदन प्रोसेस में हैं.
मंत्री ने बताया कि राज्य की 23 जिलों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा : कोलकाता में छह लाख 38 हजार 439, हावड़ा में 10 लाख 85 हजार 388, हुगली 13 लाख 29 हजार 29 हजार 695, पश्चिम बर्दवान पांच लाख 77 हजार 724, पूर्व बर्दवान 12 लाख 46 हजार 824, दक्षिण 24 परगना के 20 लाख 50 हजार 933 और उत्तर 24 परगना के 21 लाख 84 हजार 511 महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है