कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि नौ सीटों पर मतदान के दौरान सबसे अधिक हिंसा की घटनाएं हुईं. शनिवार सुबह से ही जिस प्रकार से सत्तारूढ़ पार्टी के आश्रित असामाजिक तत्वों ने हिंसा की घटनाएं कीं, यह तृणमूल कांग्रेस की हार को दर्शाता है. उन्होंने पुलिस पर तृणमूल कांग्रेस का होकर कार्य करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डायमंड हार्बर, मथुरापुर, जयनगर व जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में 700 से अधिक बूथों पर वेबकास्टिंग के लिए लगे कैमरे या तो बंद थे या इसका मुख दूसरी ओर मोड़ कर रख दिया गया था. इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग से इन बूथों पर वेबकास्टिंग कैमरों का फुटेज देख कर स्क्रूटनी करने की मांग की. इसके साथ ही श्री अधिकारी ने यहां कुल 500 से अधिक बूथों पर पुनर्मतदान करने की मांग की.
हिंदुओं को वोट देने से रोका गया
शुभेंदु अधिकारी ने दावा कि सातवें चरण के चुनाव में राज्य की राजनीति में एक नया चलन देखने को मिला है. इस चरण में हिंदू वोटरों को मतदान करने से रोका गया. सिर्फ डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में ही एक लाख से अधिक हिंदू मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये.
तृणमूल से अधिक सीटें जीतेंगे हम: विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा को बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से अधिक सीटें मिलेंगी. वहीं, सांसद व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल में भाजपा को 24 से अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है