चोरी के आरोप में मां-बेटी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

आरोपियों के नाम पापिया बनर्जी और अनुष्का हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:19 PM

कोलकाता. नारकेलडांगा थाना अंतर्गत गरपार रोड स्थित एक मकान में हुई लाखों की चोरी के आरोपियों को पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम पापिया बनर्जी और अनुष्का हैं. दोनों रिश्ते में मां और बेटी है. आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर महानगर लाया गया और यहां की अदालत में पेश करने पर दोनों को 18 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, गत 13 मार्च को गरपार रोड इलाके में रहने वाले एक दंपती के मकान में चोरी की घटना हुई थी. उन्होंने स्थानीय थाने में करीब चार लाख रुपये मूल्य के गहने व लगभग 79 हजार रुपये की चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. जांच में पुलिस को पापिया और अनुष्का के नाम का पता चला. दोनों ने सोशल मीडिया पर पीड़ित दंपती से दोस्ती की. उसके बाद दोनों आरोपी कोलकाता आयीं और यहां दंपती के घर पर ठहरीं. उनके वापस महाराष्ट्र लौटने के कुछ दिनों बाद दंपती को चोरी की घटना का पता चला था. जांच के दौरान पुलिस को दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन बंद मिले. इधर, मोबाइल फोन के जरिये पुलिस को पापिया के एक बैंक खाते से संबंधित जानकारी मिली. बैंक खाते में करीब 79 हजार रुपये जमा कराये गये थे, जिसके बाद ऑनलाइन खरीदारी भी की गयी थी. जांच के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version