संदिग्ध हालात में जिंदा जल गयी मां व दूधमुंही बेटी

संदिग्ध हालात में एक घर में दूधमुंही बच्ची के साथ उसकी मां यानी गृहवधू की जल जाने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 1:07 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के मंगलकोट थाना क्षेत्र के कोयारपुर गांव में संदिग्ध हालात में एक घर में दूधमुंही बच्ची के साथ उसकी मां यानी गृहवधू की जल जाने से मौत हो गयी. घटना के बाद से गांव में उत्तेजना का माहौल है. गृहिणी और उसकी दूधमुंही बेटी की आग में जल जाने से हुई मौत से सनसनी फैल गयी है. मृत गृहवधू का नाम साधना मांझी (20) और उसकी बेटी रिनिता (3) बतायी गयी हैं. इससे पहले आग में बुरी तरह झुलसने के बाद मां-बेटी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर साधना के पिता गदाई माझी ने थाने में शिकायत की है. आरोप लगाया है कि बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए जिंदा जला कर मार डाला. इसके आधार पर थाने में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. पिता का आरोप है कि रिनिता और उनकी बेटी को ससुरालवालों ने जला कर मार डाला है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. मालूम रहे कि साधना बीरभूम के नानूर थाने के बंगचतरा गांव के निवासी गदाई माझी की बड़ी बेटी है. उसका मंगलकोट के कोयारपुर गांव के निवासी राघव मांझी से प्रेम संबंध हुआ था. उसके बाद चार साल पहले दोनों की शादी हो गयी. राघव हैदराबाद में काम करता है. साधना-राघव की दो साल की एक बेटी है. साधना की मां मल्लिका माझी का आरोप है कि उनकी बेटी के चाल-चलन पर पति शक किया करता था. साथ ही दहेज के लिए समय-समय पर उसे प्रताड़ित भी किया करता था. परिवार को लगता है कि साधना को ससुराल वालों ने जला कर मार डाला. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है.

Next Article

Exit mobile version