Loading election data...

बोलपुर आगजनी कांड में झुलसे अब्दुल की मौत कत्ल में छोटे भाई रतन शेख की बीवी गिरफ्तार

बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के रजतपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने के मामले में परिवार की एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया. घटना में बुरी तरह झुलसे अब्दुल आलिम की शनिवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 9:40 PM

बोलपुर.

बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के रजतपुर गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाने के मामले में परिवार की एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया. घटना में बुरी तरह झुलसे अब्दुल आलिम की शनिवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने मरहूम अब्दुल के भाई शेख रतन की बीवी स्वीटी का गिरफ्तार किया. पुलिस को पता चला है कि स्वीटी का पड़ोसी गांव बांधपाड़ा के रहनेवाले झोलाछाप डॉ चंदन शेख से विवाहेतर संबंध हो गया था. इसका पता अब्दुल आलिम को चल गया था. इसके बाद अब्दुल आलिम को रास्ते से हटाने के लिए स्वीटी बीबी ने साजिश रची और घर में सपरिवार सो रहे जेठ को जिंदा जला दिया. आरोप के अनुसार उसने किरासन तेल से भीगे कपड़े को एक छड़ में लपेट कर आग लगायी और खिड़की से अंदर कमरे में बिस्तर पर फेंक दिया. मामले की गहन पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मामले में आरोपी महिला के शौहर शेख रतन ने अभी कुछ नहीं कहा है. घटना के समय अब्दुल आलिम का बड़ा बेटा शेख वसीम अख्तर बगल के कमरे में सो रहा था. पुलिस के अनुसार गुरुवार को आधी रात वसीम ने अपनी चाची को खिड़की के पास से जाते हुए देखा था.

आगजनी में जिंदा जल गये थे मां-बेटे झुलसे शौहर ने अस्पताल में तोड़ा दम

बीरभूम जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के रजतपुर गांव में आधी रात अज्ञात बदमाशों की ओर से खिड़की में केरोसीन छिड़क कर लगायी गयी आग में बुरी तरह झुलसे अब्दुल आलिम (38) ने शनिवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. गुरुवार को आधी रात लगायी गयी आग में अब्दुल की बीवी रूपा और बेटा अयान शेख (चार) की जल जाने से मौत हो गयी थी. अब्दुल को बर्दवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को सुबह उनकी मौत हो गयी. इस घटना से बागटुई कांड की यादें ताजा हो गयीं. घटना को लेकर पुलिस के समक्ष असमंजस की स्थिति है. पीड़ित परिवार का दावा है कि रात के अंधेरे में किसी ने टॉर्च जैसी चीज खिड़की से घर के अंदर फेंकी और आग लग गयी. इससे मां व उसका अबोध बेटा जिंदा जल गये. पहले बुरी तरह झुलसे अब्दुल आलिम को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां से उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया था. अब्दुल आलिम बीरभूम के बोलपुर थाना क्षेत्र के रायपुर-सुपुर ग्राम पंचायत के रजतपुर गांव के बाशिंदे थे. उनके भाई शेख वजीर ने बताया कि गुरुवार रात नींद में अपनी भाभी की चीख सुन कर वह जागे और बाहर जाकर देखा, तो बड़े भाई के घर में सारे सामान जल गये थे. शुरू में लगा कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगी होगी. लेकिन खिड़की के बगल से केरोसिन तेल की गंध आ रही थी. वहां जाकर देखा, तो एक छड़ी में कपड़ा लपेट कर टॉर्च जैसी चीज बनायी गयी थी. वो भी जल गयी थी. फिर आशंका हुई कि किसी ने दुश्मनी से आग लगाई होगी. लेकिन अब्दुल आलिम की किससे दुश्मनी हो सकती है, इस पर शेख वजीर को संदेह है. क्योंकि, सार्वजनिक तौर पर कभी किसी को आलिम से उलझते नहीं देखा था. अब्दुल आलिम ट्रैक्टर चलाता था. बाद में उन्होंने पेलोडर खरीद कर बिजनेस शुरू किया था. पुलिस जांच रही है कि यह घटना व्यापारिक दुश्मनी के कारण तो नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version