नवजात की हत्या के आरोप में मां अरेस्ट
मंदिरबाजार थाना क्षेत्र के सदाशिवपुर गांव की रहने वाली एक महिला को उसके नवजात की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र के सदाशिवपुर गांव की रहने वाली एक महिला को उसके नवजात की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम चमत्कारी पंडित बताया गया है. गत शुक्रवार को महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया था. आरोप है कि शिशु के जन्म लेने के बाद महिला ने उसे मिट्टी में दफना दिया. मामले का पता चलने के बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया. शिशु को स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उसके मृत होने की पुष्टि हुई. इसके बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है