बीरभूम में दर्दनाक हादसा, चार वर्षीय बच्चे के साथ मां की जिंदा जलकर हुई मौत
बोलपुर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया है कि हत्या कर आग क्यों लगाई गई. इस घटना के पीछे राजनीतिक अथवा कोई निजी दुश्मनी या कोई और कारण है.
बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बागतुई नरसंहार की घटना की पुनरावृति हुआ. बोलपुर थाना इलाके के रजतपुर गांव में मध्य रात में अज्ञात बदमाशों ने एक मकान में तेल छिड़कर आग लगा दिया. इस दौरान घर में सो रहे एक ही परिवार के दो लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस हादसे में मृतका के पति को गंभीर हालत में बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. आगजनी की घटना में चार वर्षीय बच्चे और उसकी मां को मौत हो गई. घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे गांव में उत्तेजना का माहौल है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है.
अज्ञात बदमाशों ने घर में बाहर से तेल छिड़कर लगाया आग
घटना के प्रकाश में आने के बाद समूचे गांव में उत्तेजना का माहौल है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में घोर आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर दोनों शवों को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. मध्य रात के अंधेरे में इस बर्बर घटना को किसने अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया की मृतकों के नाम रूपा बीबी (32) और अयान शेख (4) है. शेख अब्दुल अलीम (35) को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया की इस घटना को देख जिले के बागतुई घटना की याद ताजा हो गई.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वामी विवेकानंद की 122वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
जांच में जुटी पुलिस, सब कुछ जलकर हुआ खाक
बोलपुर थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया है कि हत्या कर आग क्यों लगाई गई. इस घटना के पीछे राजनीतिक अथवा कोई निजी दुश्मनी या कोई और कारण है. घटना को लेकर मृतक के बड़े बेटे असीम अख्तर ने कहा की किसी ने मां पिता जी के कमरे में खिडकी से किरासन तेल छिड़कर कर आग लगा दिया है. कमरे में भयावह आग और चीख पुकार सुनकर मैं उक्त कमरे से किसी पिता को बाहर निकाला. लेकिन मां और छोटा भाई नहीं बचे. फिलहाल बोलपुर महकमा अस्पताल से अब्बा को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया है. इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह से ही गांव में उत्तेजना और तनाव कायम है.