संपत्ति के लिए मां की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

हथौड़े से वार कर अपनी मां की हत्या करने का आरोप बेटे पर लगा है. हरिपाल थाना क्षेत्र के कैकाला इलाके में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 5:17 PM

हुगली. हथौड़े से वार कर अपनी मां की हत्या करने का आरोप बेटे पर लगा है. हरिपाल थाना क्षेत्र के कैकाला इलाके में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस ने आरोपी बेटे महादेव यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसकी पत्नी चंदना यादव हिरासत में है. मृतका का नाम बिजली यादव (60) बताया गया है. बताया जाता है कि बिजली ने पति परेश यादव और अपने तीन बच्चों को छोड़ कर जंगीपाड़ा में एक अन्य शख्स के साथ नया संसार शुरू की थी. हालांकि, वह कभी-कभार हरिपाल स्थित इस घर में आया करती थी. गत वर्ष पति परेश यादव की मौत हो गयी. उसके बाद संपत्ति के बंटवारे को लेकर घर में अशांति शुरू हो गयी. पिछले एक सप्ताह से बड़े बेटे महादेव यादव के साथ संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बीती रात करीब नौ बजे अशांति चरम पर पहुंच गयी. इसी दौरान महादेव ने मां के सिर पर हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी. सूचना पाकर हरिपाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आरोपी महादेव यादव को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के लिए उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version