तूफान पीड़ितों से मिले एमपी के डिप्टी सीएम

राज्य में आये चक्रवाती तूफान रेमाल ने तटवर्ती जिलों समेत महानगर के कई क्षेत्रों में जमकर तबाही मचायी है. इस दौरान 300 से अधिक पेड़ और बिजली के कई खंभे गिरे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:56 AM

कोलकाता. राज्य में आये चक्रवाती तूफान रेमाल ने तटवर्ती जिलों समेत महानगर के कई क्षेत्रों में जमकर तबाही मचायी है. इस दौरान 300 से अधिक पेड़ और बिजली के कई खंभे गिरे हैं. मंगलवार को एक चुनावी दौरे के बाद मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने चक्रवात से प्रभावित कोलकाता स्थित गोरेगाछा बस्ती जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने तूफान से प्रभावित लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मदद देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा : यह दुख की बात है कि मुसीबत की इस घड़ी में तानाशाही तृणमूल कांग्रेस की सरकार द्वारा इन पीड़ित परिवारों के लिए कोई राहत की व्यवस्था नहीं की गयी और न ही सरकार का कोई नुमाइंदा इनका हालचाल पूछने यहां आया. इस असंवेदनशीलता को क्या कहा जाये. श्री देवड़ा ने तृणमूल पर कटाक्ष करते हुये कहा कि सत्ता की हनक तृणमूल सरकार के सिर पर चढ़ कर बोल रही है, जिसका उचित जवाब देने का मन अब बंगाल ने बना लिया है. जनता पीएम मोदी के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version