10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

lok Sabha Election 2024 : कल आसनसोल में सांसद निरहुआ का रोड शो, चुनाव लड़ सकते हैं पवन सिंह

lok Sabha Election 2024 : 2024 के चुनाव में श्री सिन्हा के मुकाबले भाजपा ने इस सीट से भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार व गायक पवन सिंह के नाम की घोषणा कर रखी है. भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में उनका नाम था. सूची जारी होने के 18 घंटों के अंदर ही पवन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था.

पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में आसनसोल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार (BJP candidate) कौन होगा, इसे लेकर रहस्य अभी बरकरार है. इस बीच, भोजपुरी फिल्मों के एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और आजमगढ़ से सांसद दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ के एक दिवसीय आसनसोल दौरे ने रहस्य को और भी बढ़ा दिया है. भाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से जारी सांसद निरहुआ की एक दिनी कार्यक्रम सूची में घाघरबुड़ी मंदिर में पूजा, डोर-टु-डोर कैंपेन, उद्योपति व सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ लंच के अलावा भाजपा प्रदेश महासचिव अग्निमित्रा पाल के विधानसभा क्षेत्र में रोड शो शामिल है. भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने बताया कि सांसद निरहुआ एक दिन के प्रवास कार्यक्रम में आसनसोल आ रहे हैं. यह पहले से निर्धारित कार्यक्रम है. उनके आने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है.

आसनसोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को लेकर रहस्य बरकरार

इधर, आसनसोल सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नाम घोषित होने के बाद पीछे हटनेवाले भोजपुरिया स्टार पवन सिंह ने बुधवार को दोपहर 1:30 बजे अपने एक्स हैंडल पर मैसेज पोस्ट किया, “मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा. आप सबका आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी. गौरतलब है कि आसनसोल देश की प्रतिष्ठित लोकसभा सीटों में शुमार है. पश्चिम बंगाल में कोलकाता के बाद दूसरे सबसे बड़े शहर के रूप में आसनसोल का नाम आता है. देश में सबसे बड़े औद्योगिक शहरों की सूची में भी आसनसोल का नाम दर्ज है. यह छोटानागपुर क्षेत्र में आता है. चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, सेल आइएसपी, ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड, दामोदर वैली कॉरपोरेशन आदि बड़ी इकाइयों के अलावा हजारों मझोले और बड़े निजी उद्योग यहां अवस्थित हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, सीएए लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की राजनीतिक चाल है

तृणमूल ने मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से फिर टिकट दिया

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आसनसोल सीट से तृणमूल ने मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से फिर टिकट दिया है. श्री सिन्हा 2022 के उपचुनाव में यहां से जीत कर सांसद बने थे. वर्ष 2014 व 2019 में यह सीट भाजपा के खाते में गयी थी. दो बार भाजपा के टिकट पर यहां के सांसद बने बाबुल सुप्रियो के वर्ष 2021 में इस्तीफा देने के बाद यहां उपचुनाव हुआ था. 2024 के चुनाव में श्री सिन्हा के मुकाबले भाजपा ने इस सीट से भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार व गायक पवन सिंह के नाम की घोषणा कर रखी है. भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में उनका नाम था. सूची जारी होने के 18 घंटों के अंदर ही पवन सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया था. उसके बाद से आसनसोल में भाजपाइयों का जोश ठंडा पड़ गया था.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का उत्तर बंगाल दौरा कल से, हाबरा में भी करेंगी प्रशासनिक बैठक

आसनसोल में भाजपा उम्मीदवार को लेकर अनेकों नाम चर्चा में

इस बीच, यहां के भाजपा उम्मीदवार को लेकर अनेकों नाम चर्चा में हैं. बुधवार को पवन सिंह ने फिर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. हालांकि वह चुनाव कहां से लड़ेंगे, इसका कोई जिक्र नहीं है. भाजपा ने अब तक आसनसोल से किसी दूसरे प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है, जिससे पवन सिंह के भाजपा प्रार्थी बनने की प्रबल संभावना है. आसनसोल सीट के भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं का जोश अभी ठंडा पड़ा हुआ है.

आसनसोल में निरहुआ के रोड शो के वक्त पुलिस से टकराव संभव

भाजपा जिला कमेटी से जारी सांसद निरहुआ की कार्यक्रम-सूची के अनुसार शुक्रवार सुबह 7:00 बजे रेलमार्ग से वह आसनसोल स्टेशन पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे मां घाघरबूड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. सुबह 11:30 बजे से सुकांत मैदान आसनसोल में डोर-टु-डोर प्रचार कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12:00 बजे वह पार्टी उपभोक्ता पब्लिक बॉन्डिंग शक्ति बंधन कार्यक्रम में भाग लेंगे. दोपहर 1:30 बजे वह उद्योगपति, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बराकर में लंच करेंगे. शाम 4:00 बजे आसनसोल दक्षिम विधानसभा क्षेत्र के अधीन चित्रा गैलेक्सी मॉल से नरसिंह बांध होते हुए वह बर्नपुर बस स्टैंड तक रोड शो करेंगे.

WB Crime News : ममता बनर्जी ने भवानीपुर में मारे गये व्यवसायी के घर का किया दौरा कहा, ऐसा आरोपी क्रिमिनल से भी बड़ा क्रिमिनल

रोड शो के लिए भाजपा ने पुलिस से नहीं ली अनुमति

एक पुलिस उच्चाधिकारी ने बताया कि रोड शो के लिए भाजपा से अनुमति नहीं ली गयी है – ना ही सूचना दी गयी है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किसी भी रैली, सभा आदि के लिए 15 दिन पहले इजाजत लेनी पड़ती है. चुनाव की घोषणा होने के बाद यह समय-सीमा 72 से 120 घंटे तक सिमट जाती है. ऐसे में मुमकिन है कि बहुप्रतीक्षित रोड शो की अनुमति नहीं होने से भाजपाइयों का उस दिन पुलिसवालों से टकराव हो जाये.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें