24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : भाजपा सांसद निरहुआ ने कहा, पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे या नहीं पार्टी करेगी तय

पश्चिम बंगाल : सीएम ममता बनर्जी को चोट लगने पर बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा, उन्हें ध्यान रखना चाहिए.मुझे लगता है सबको ध्यान रखना चाहिए और किस आयु में आपको जीम और मेडिटेशन करना चाहिए इसका सबको ध्यान रखना पड़ेगा.

आसनसोल,संतोष विश्वकर्मा : पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में आसनसोल संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार (BJP candidate) कौन होगा, इसे लेकर रहस्य अभी बरकरार है. इस बीच, भोजपुरी फिल्मों के एक्टर, सिंगर, प्रोड्यूसर और आजमगढ़ से सांसद दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ के एक दिवसीय आसनसोल दौरे ने रहस्य को और भी बढ़ा दिया है.आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आसनसोल पहुंचे. इस दौरान सांसद निरहुआ ने मां घाघरबुडी मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही पवन सिंह को लेकर कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं.

ममता बनर्जी को ध्यान रखने की दी सलाह

सीएम ममता बनर्जी को चोट लगने पर बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा, उन्हें ध्यान रखना चाहिए.मुझे लगता है सबको ध्यान रखना चाहिए और किस आयु में आपको जीम और मेडिटेशन करना चाहिए इसका सबको ध्यान रखना पड़ेगा. आपको आपके उम्र के अनुसार ही कार्य करना चाहिए.

पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे या नहीं पार्टी करेगी तय
बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कहा, “हम यहां बीजेपी के कार्यक्रम के लिए आए हैं. यह भोजपुरी गायक पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे या नहीं पार्टी तय करती है, मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकते है. गौरतलब है कि आसनसोल में भाजपा उम्मीदवार को लेकर अनेकों नाम चर्चा में हैं. बुधवार को पवन सिंह ने फिर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. हालांकि वह चुनाव कहां से लड़ेंगे, इसका कोई जिक्र नहीं है. भाजपा ने अब तक आसनसोल से किसी दूसरे प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है, जिससे पवन सिंह के भाजपा प्रार्थी बनने की प्रबल संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें