मुकेश विधाननगर के नये सीपी नियुक्त गौरव शर्मा बने एसटीएफ के आइजी

विधाननगर के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का आइजी नियुक्त किया गया है. जबकि, उनकी जगह आइपीएस मुकेश को विधाननगर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 2:05 AM

संवाददाता, कोलकाता

राज्य सरकार ने गुरुवार को 12 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया. इनमें नौ आइपीएस और तीन डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी शामिल हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विधाननगर के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का आइजी नियुक्त किया गया है. जबकि, उनकी जगह आइपीएस मुकेश को विधाननगर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है.

आइपीएस डॉ कोटेश्वर राव को ट्रैफिक डिपार्टमेंट के एसपी के पद से हटाकर सुंदरबन डिविजन का एसपी नियुक्त किया गया है. इसी तरह अभिजीत बनर्जी को पुरुलिया का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया है. आइपीएस धृतमान सरकार को पश्चिम मेदिनीपुर का एसपी नियुक्त किया गया है. आइपीएस आशीष मौर्य को पुरुलिया के एसपी के पद से हटाकर इंटेलिजेंट ब्यूरो में स्पेशल सुपरिंटेंडेंट नियुक्त कर दिया गया है. जबकि डॉ सोनवाने कुलदीप सुरेश को पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी के पद से हटाकर उन्हें भी इंटेलिजेंट ब्यूरो में स्पेशल सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किया गया है. आइपीएस संदीप कारा को सुंदरबन रेंज के एसपी के पद से हटाकर आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट में वेस्ट जोन का डीसी नियुक्त कर दिया गया है. आइपीएस इंद्र बदन झा को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में सेंट्रल डिविजन का एडिशनल डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इसी तरह से डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी रूपांतरण सेनगुप्ता को बारूईपुर का एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है. जबकि सौतम बनर्जी को बारुईपुर में हेड क्वार्टर का एडिशनल एसपी बनाया गया है और डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी मिथुन कुमार दे को डायमंडहार्बर में एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version