मुकुल राय की हालत गंभीर, आइसीयू में

शुभ्रांशु ने कहा : वह आइसीयू में हैं, ऑक्सीजन चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:33 AM

कोलकाता. महानगर के बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल राय का इलाज चल रहा है. शनिवार दोपहर से उनकी शारीरिक स्थिति के बारे में सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट दिखे. इसी बीच, मुकुल के बेटे शुभ्रांशु राय ने शनिवार शाम अपने पिता को देखने अस्पताल पहुंचे. मुकुल को देख कर वह अस्पताल से बाहर निकले और पत्रकारों से मुखातिब हुए. पिता की शारीरिक स्थिति के बारे में शुभ्रांगशु ने कहा : बाबा (पिता) से मिला हूं. बुलाने पर वह जवाब दे रहे हैं. शुभ्रांशु ने कहा : वह आइसीयू में हैं, ऑक्सीजन चल रही है. ऑपरेशन के बाद से ही वह वेंटिलेटर पर थे. पर अब उन्हें वेंटिलेटर से हटा लिया गया है. फिर भी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर काफी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अभी भी वह पूरी तरह से होश में नहीं हैं. लेकिन बुलाने पर जवाब दे रहे हैं. उन्हें राइल्स ट्यूब के सहारे खाना खिलाया जा रहा है. चूंकि मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया है, इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें ठीक होने में समय लगेगा. विदित हो कि मुकुल राय बुधवार को कांचरापाड़ा स्थित अपने आवास के बाथरूम में गिर गये थे. उनके सिर में गंभीर चोट आयी थी. इसके बाद उन्हें उक्त निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को तृणमूल नेता कुणाल घोष उन्हें देखने अस्पताल गये थे. मुकुल राय कभी तृणमूल कांग्रेस के सेकेंड मैन हुआ करते थे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद पार्टी में मुकुल का ही स्थान था. वह सांसद व केंद्रीय मंत्री भी रहे. इसके बाद वह तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हो गये थे. पर वह अभी भी विधानसभा के कागजात पर भाजपा के ही विधायक हैं. उधर, शुभ्रांशु राय ने कहा कि तृणमूल की ओर से सभी खोज रहे हैं. पार्टी नेता पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को भी मुकुल राय के बारे में जानकारी मिल रही है. मुकुल को देखने सिर्फ तृणमूल ही नहीं, बल्कि भाजपा के कई नेता भी अस्पताल पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version