दुकानदारों को नोटिस जारी कर 10 दिनों की दी गयी थी मोहलत
प्रतिनिधि, हाजीनगर
उत्तर 24 परगना के हालीशहर थाना अंतर्गत कोना मोड़ से लेकर मारवाड़ी कल बाजार एक नंबर गेट तक घोषपाड़ा रोड के दोनों किनारों पर बनीं अवैध दुकानों पर हालीशहर नगरपालिका का बुलडोजर चला. जानकारी के अनुसार, 10 दिन पहले ही यहां के दुकानदारों को अपनी दुकानों को हटा लेने का नोटिस जारी किया गया था.
इस बीच कुछ दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानें हटा ली थीं. लेकिन कुछ दुकानों के वर्षों से बंद होने और कुछ को नहीं हटाने के कारण उन्हें तोड़ दिया गया. बताया गया है कि नोटिस की समय सीमा पूरी हो जाने के बाद शुक्रवार सुबह 11 बजे नगरपालिका के कर्मचारी बुलडोजर के साथ कोना मोड़ पहुंचे और वहां से एक नंबर गेट तक रास्ते के दोनों किनारों पर बनीं अवैध दुकानों को तोड़ दिया. इस दौरान उनके साथ पुलिस कर्मी और रैफ के जवान भी तैनात थे.
इस संबंध में चेयरमैन शुभंकर घोष ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी की तरफ से अवैध निर्माण को हटाने के लिए नगरपालिका को चिट्ठी लिखी गयी थी और पालिका की ओर से इन्हें ध्वस्त करने में मदद की गयी. वहीं, इस बारे वार्ड 21 के पार्षद और सीआइसी जियाउल हक ने बताया कि अतिक्रमण की समस्या बहुत पुरानी थी. चेयरमैन के निर्देश पर उन्होंने बाजार कमेटी के प्रमुख विजय साव व अन्य सदस्यों के साथ दो-तीन बार बैठक भी की थी, जिसमें बाजार छोड़ कर फुटपाथ पर अवैध रूप से लगायी जा रहीं दुकानों के कारण उत्पन्न हो रही जाम की समस्या पर चर्चा हुई थी और बाजार कमेटी के सदस्यों ने भी इस बात को स्वीकारा था. सीआइसी ने बताया कि जर्जर बाजार के जीर्णोद्धार के लिए हमलोग मालिक से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि दुकानदार, बाजार में अपनी पुरानी जगह पर फिर से व्यवसाय शुरू करें और अपनी जीविका चलायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है