जल संकट दूर करने में नगर निगम नाकाम : जितेंद्र तिवारी

आसनसोल के पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को गोधूली अपार्टमेंट स्थित अपने आवासीय कार्यालय से कहा कि आसनसोल में जल संकट दूर करने में यहां का नगर निगम नाकाम रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:43 PM

आसनसोल.

आसनसोल के पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को गोधूली अपार्टमेंट स्थित अपने आवासीय कार्यालय से कहा कि आसनसोल में जल संकट दूर करने में यहां का नगर निगम नाकाम रहा है. कोलकाता से आसनसोल नगर निगम का क्षेत्रफल दोगुना है, पर ढांचागत विकास के लिए राज्य सरकार, आसनसोल नगर निगम को कोलकाता से बहुत कम धनराशि देती है. आसनसोल के विकास के लिए कोलकाता से जूझना होगा.तभी जाकर आसनसोल का विकास हो पायेगा. अर्बन लोकल बॉडी के तहत आनेवाले नगर निकाय, नोटिफाइड एरिया का प्रमुख कार्य ही पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, सड़क, लाइट आदि बुनियादी सुविधाएं मुहैया करना है. लेकिन ये सारी सुविधाएं देने में निगम का मौजूदा बोर्ड विफल रहा है. आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों में पानी की समस्या बरकरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version