दुर्घटनाएं रोकने के लिए नगर निगम ने उठाया कदम, स्ट्रीट लाइट पोस्ट की करवा रहा अर्थिंग

बारिश के दौरान महानगर में लाइट पोस्ट पर आकाशीय बिजली गिरने व करंट आने की वजह से इसके पास से होकर गुजरने वालों को जान गंवानी पड़ती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:50 AM

संवाददाता, कोलकाता.

बारिश के दौरान महानगर में लाइट पोस्ट पर आकाशीय बिजली गिरने व करंट आने की वजह से इसके पास से होकर गुजरने वालों को जान गंवानी पड़ती है. महानगर में ऐसी कई घटनाएं घट चुकी हैं.

अब ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कोलकाता नगर निगम माॅनसून से पहले यहां की करीब तीन लाख लाइट पोस्ट की अर्थिंग का काम शुरू कर दिया है. इस संबंध में निगम लाइटिंग व इलेक्ट्रिसिटी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लाइट पोस्ट से बिजली की लीकेज की वजह से बारिश के दिनों में लोग करंट की चपेट में आ जाते हैं, इसलिए लाइट पोस्ट की अर्थिंग करायी जा रही है.

मेयर परिषद के सदस्य संदीप रंजन बख्शी ने कहा कि माॅनसून से पहले कोलकाता में तीन लाख लाइट पोस्ट की अर्थिंग करवायी जा रही है. इससे अगर बारिश में किसी भी लाइट पोस्ट पर बिजली भी गिरती है, तो यह सीधे जमीन में प्रवेश कर जायेगी.

निगम के एक नंबर बोरो के कार्यकारी इंजीनियर कल्लोल रॉय ने बताया कि, लैंप पोस्ट से लगभग एक मीटर की दूरी पर गड्ढा खोदा जा रहा है. लगभग 10 फीट गहरा गड्ढा खोद कर उसमें दो इंच मोटी पाइप डाली जा रही है. इसके बाद छेद को चूने और चारकोल से भर दिया जाता है. इसके बाद लैंप पोस्ट को एक अर्थिंग तार से उस पाइप से जोड़ दिया जाता है. ऐसे में यदि लैंप पोस्ट पर बिजली गिरती है, तो वह सीधे जमीन में प्रवेश कर जायेगी. नगर निगम के सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक लाइट पोस्ट की अर्थिंग पर औसतन दो हजार रुपये की लागत आयेगी. उन्होंने बताया कि तीन लाख लाइट पोस्ट की अर्थिंग पर करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version