कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव स्थगित

पश्चिम बंगाल में होने वाले निकाय चुनाव को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है.

By PankajKumar Pathak | March 16, 2020 8:33 PM

कोलकाता : राज्य चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक के बाद घोषणा की कि राज्य में होने वाले निकाय चुनाव को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. चुनाव स्थगित होने पर भी चुनाव संबंधी तैयारियों में कोई कमी नहीं आयेगी. राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सौरभ दास ने इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि स्थिति की सात दिनों से 15 दिनों के भीतर फिर से समीक्षा की जायेगी. उसके बाद ही आगे का फैसला किया जायेगा. श्री दास ने कहा कि मान्यताप्राप्त 10 राजनीतिक दलों के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने कोरोना वायरस के खतरों की बाबत कहा. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा व राज्य सरकार के साथ सलाह के बाद चुनाव को टाल देने का फैसला लिया गया है.

दास ने कहा, राज्य सरकार की ओर से भी कोरोना वायरस के मद्देनजर चुनाव के संबंध में अपनी चिंता से अवगत कराया गया है. श्री दास ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य चुनाव आयोग चुनाव कराने के लिए तैयार है, हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को आयोग के दफ्तर में सर्वदलीय बैठक का आह्वान किया गया था. बैठक में राजनीतिक पार्टियों से कोरोना वायरस के मद्देनजर चुनाव आयोजित किये जाने के संबंध में राय पूछी गयी. इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में आयोग की ओर से चुनाव को टाले जाने की घोषणा की गयी.

Next Article

Exit mobile version