28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण के खिलाफ पालिका का चला अभियान

सड़कों के किनारे फुटपाथ पर डेरा जमाये लोगों से जल्द हटने की चेतावनी दी गयी. ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया

बांकुड़ा . राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद बांकुड़ा में सरकारी जमीन व सड़कों के किनारे अवैध कब्जे के खिलाफ नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. सड़कों के किनारे व फुटपाथ पर अवैध रूप से काबिज दुकानदारों को नगरपालिका के अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी देते हुए जगह को छोड़ने को कहा. बुधवार को अभियान के दौरान बांकुड़ा नगरपालिका की चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार, वाइस चेयरमैन हीरालाल चट्टराज, सीआइसी टीम, बांकुड़ा सदर थाने के आइसी सुजय तुंग व अन्य अधिकारी मौजूद थे. सड़कों के किनारे फुटपाथ पर डेरा जमाये लोगों से जल्द हटने की चेतावनी दी गयी. ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया. मौके पर चेयरपर्सन अलका सेन मजूमदार ने कहा कि शहर में माइकिंग के जरिये दखल, अतिक्रमण व अवैध कब्जे को स्वत: छोड़ने की हिदायत दी गयी. हालांकि चेयरपर्सन ने यह भी कहा कि फुटपाथ व सड़क किनारे अस्थायी दुकान लगा कर धंधा करनेवालों को शहर के कृषक बाजार में शिफ्ट किया जायेगा. ऐसे व्यापारियों व अन्य लोगों की सूची बनायी जा रही है. अलबत्ता, अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्ती कितने दिन रहेगी, यह देखने लायक होगा. शहर में सड़कों के किनारे अतिक्रमण से आये दिन जाम लगता है. साथ ही फुटपाथ पर अवैध कब्जे से राहगीरों का गुजरना मुहाल है. जहां साइकिल व बाइक स्टैंड बना था, वहां फुटपाथ पर अस्थायी दुकान लगा कर धंधा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें