हालीशहर नपा ने चलाया डेंगू विजय अभियान

उत्तर 24 परगना की हालीशहर नगरपालिका की ओर से विधायक सुबोध अधिकारी और चेयरमैन शुभंकर घोष के निर्देश पर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू विजय अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 1:59 AM

प्रतिनिधि, हाजीनगर.

उत्तर 24 परगना की हालीशहर नगरपालिका की ओर से विधायक सुबोध अधिकारी और चेयरमैन शुभंकर घोष के निर्देश पर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डेंगू विजय अभियान चलाया.

इस दौरान एक जागरूकता रैली निकाली गयी, जो हुकुमचंद जूट मिल तीन नंबर गेट के पास से निकली और हाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक गयी. रैली में करीब 150 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुईं. सभी के हाथों में डेंगू जागरूकता संबंधी तख्तियां थीं. रैली में सीआइसी (हेल्थ) जियाउल हक, पार्षद गीता देवी और ममता साव सहित अन्य तृणमूल नेता व कार्यकर्ता शामिल हुये. सीआइसी श्री हक़ ने कहा कि बारिश के मौसम में डेंगू का ज्यादा प्रकोप देखा जाता है. उन्होंने लोगों को जागरूक किया कि वे अपने आसपास पानी नहीं ज़मने दें. साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें और डेंगू से सुरक्षित रहें. रैली के आयोजन में गरीफा फांड़ी के ओसी समीर मंडल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version