बनगांव. बनगांव नगरपालिका डेंगू को लेकर सतर्क है. इस बाबत जलजमाव को लेकर सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है. शनिवार को नगरपालिका की ओर से एक रैली निकाली गयी. यह थाना मोड़-मोतिगंज होकर नौ नंबर गेट इलाके में जाकर समाप्त हुई. इस दौरान नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ ने कई जगहों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि बनगांव के विभिन्न बाजारों, बिल्डिंगों पर ड्रोन के जरिये निरीक्षण किया गया. जहां जलजमाव दिखा है, वहां के मालिक को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया. निर्धारित समय में जलजमाव की समस्या दुरुस्त नहीं की गयी, तो कानूनी कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है