Loading election data...

West Bengal : बर्दवान में अतिक्रमण पर चला पालिका का बुलडोजर

West Bengal : सरकारी जमीन, फुटपाथ व सड़कों के किनारे से अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिला व नगरपालिका प्रशासन तगड़ा अभियान चलायेंगे. इस बीच, सोमवार को पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन व बर्दवान नगरपालिका की ओर से बर्दवान शहर की महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे अवैध कब्जे व अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर हटाया गया.

By Shinki Singh | July 1, 2024 6:14 PM
an image

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सख्ती के बाद अतिक्रमण को लेकर जिला व नगरपालिका प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. हालांकि दखल व अतिक्रमण को खुद छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने एक माह की मोहलत दी है. एक माह बाद सरकारी जमीन, फुटपाथ व सड़कों के किनारे से अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिला व नगरपालिका प्रशासन तगड़ा अभियान चलायेंगे. इस बीच, सोमवार को पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन व बर्दवान नगरपालिका की ओर से बर्दवान शहर की महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे अवैध कब्जे व अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर हटाया गया.

सड़क के किनारे बनायी गयी दुकानों को बुलडोजर ताेड़ा गया बुलडाेजर से

शहर के बीसी रोड इलाके में सड़क के किनारे अतिरिक्त जगह लेकर बनायी गयी दुकानों को बुलडोजर लगा कर तोड़ दिया गया. इससे वहां के दुकानदारों व कारोबारियों में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि जिला प्रशासन ने सोमवार तक फुटपाथ को खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन सोमवार को भी दुकानदारों ने फुटपाथ खाली नहीं किया. इसके बाद जिला प्रशासन व पालिका के अधिकारियों ने पुलिस व बुलडोजर के साथ पहुंच कर अभियान चलाया और अवैध कब्जे को ढहा दिया.

West Bengal Assembly : राज्यपाल बोस ने चोपड़ा की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, भाजपा का विधानसभा परिसर में धरना जारी

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान जारी

बोलपुर नगरपालिका की ओर से बोलपुर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान सोमवार सुबह भी चला. सोमवार सुबह से बोलपुर नगरपालिका द्वारा फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त का अभियान चला. बोलपुर नगरपालिका चौराहे से लेकर स्टेशन रोड, कासिमबाजार तक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. अप्रिय माहौल से बचने के लिए बोलपुर नगरपालिका ने इस अभियान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया था. नगरपालिका के अधिकारी भी मौके पर मौजूद दिखे. बोलपुर के विभिन्न हिस्सों में बुलडोजर भी चला. इस मामले को लेकर स्थानीय एक हॉकर ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से एक महीने का समय दिया गया था लेकिन बावजूद इसके बोलपुर नगरपालिका अपनी मनमानी कर रहा है.

संदेशखाली : भाजयुमो नेता की दुकान में तोड़फोड़

Exit mobile version