15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1000 रुपये मिलते ही शूटर कर दे रहे मर्डर

आतंक. शिल्पांचल में निशाना बनाये जाने से सूदखोर सहमे, हो चुकी है तीन सूद कारोबारियों की हत्या

आसनसोल.

शिल्पांचल में एक के बाद एक सूद कारोबारियों की हत्या हो रही है. सोमवार सुबह 11:15 बजे कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फांड़ी के अधीन चिनाकुड़ी बाजार इलाके में जैसे बदमाशों ने सूद कारोबारी उमाशंकर चौहान को उनके कार्यालय में घुस कर गोली मारी, उससे इलाके के सूद कारोबारियों में आतंक का माहौल बन गया है. पिछले 14 महीनों में तीन सूद कारोबारियों को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया. चिनाकुड़ी बाजार में ही 11 अक्तूबर 2023 को एक सूद कारोबारी शंभूनाथ मिश्रा को भरे बाजार में गोलियों से भून दिया गया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो सभी चौंक गये. मामले में सूद पर पैसा लेनेवाले आरोपी मोहम्मद शमीम ने शंभूनाथ की हत्या के लिए शूटर के साथ एक लाख रुपये देने का सौदा किया था. सिर्फ एक हजार रुपये एडवांस (अग्रिम) दिया था. इसी एक हजार रुपये पर ही जमुई (बिहार) का एक गैंग आकर कांड को अंजाम देकर निकल गया. कांड में जमुई के गिधौर थाना क्षेत्र इलाके का निवासी मुरारी प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ गुरुजी जब पकड़ा गया, तब उसने स्वीकार किया कि एक हजार एडवांस मिला था उसी में उसने हत्या कर दी. उसके बाद सोमवार को इसी इलाके में एक और सूद कारोबारी की हत्या ने पुलिस को सकते में ला दिया है और सूदखोरों के परिजनों के लिए परेशनी बढ़ गयी है. गौरतलब है कि 17 फरवरी 2023 को आसनसोल में मीरा होटल के मालिक व सूद के बड़े कारोबारी को उनके होटल में घुसकर ही बदमाशों ने गोली मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गयी. यह मामला अभी तक अनसुलझा है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना के आठ माह बाद 11 अक्तूबर 2023 को कुल्टी थाना क्षेत्र के चिनाकुड़ी बाजार इलाके में सुबह साढ़े सात बजे चाय दुकान पर चाय पी रहे इलाके में सूद के करोबारी शंभूनाथ मिश्रा को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. उनकी मौत हो गयी. घरावलों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्थानीय मोहम्मद शमीम को गिरफ्तार किया. जो उनसे मोटी रकम कर्ज लिया हुआ था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि जमुई के एक गैंग को हत्या के लिए सुपारी दी थी. एक लाख रुपये का सौदा था, एक हजार रुपये एडवांस दिया था. शूटर हत्या करने के लिए इतने बेचैन थे कि एक हजार रुपये में ही कांड को अंजाम दे दिया. सोमवार को चिनाकुड़ी तीन नम्बर इलाके के निवासी व सूद कारोबारी उमाशंकर चौहान को भी गोलियों से भून दिया गया. पुलिस इस मामले में पैसे की लेनदेन को ही मुख्य आधार बनाकर जांच को आगे बढ़ा रही है. कोई करीबी है मामले में शामिल, शूटरों को दी सही टिपउमाशंकर हत्याकांड में उनका कोई नजदीकी शामिल हो सकता है, जो उनकी पूरी खबर रखता हो. ऊमाशंजर अपना इलाज करवाने के लिए चेन्नई गये हुए थे. रविवार को वे चेन्नई से लौटे और सोमवार को उनके कार्यालय में ही घुसकर बदमाश गोली मारकर निकल जाते हैं. यह कोई संयोग नहीं है. शूटर के पास उमाशंकर की पूरी जानकारी थी. सूत्रों के अनुसार इस मामले में रेकी ज्यादा नहीं किया गया है. सूचना के आधार पर कांड को अंजाम दिया गया. उमाशंकर राविवार को चेन्नई से लौटे हैं और सोमवार को वे अपने कार्यालय में सुबह पहुंच गये है इसकी पल-पल की पूरी जानकारी शूटर कोई दे रहा था. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. उमाशंकर को पहली बार में नहीं पहचान पाया शूटर, निकल गया बाहर कार्यालय में मौजूद कर्मचारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शूटर पहली बार आया और राहुल पासवान के नाम का पैसा भुगतना करने की बात कही, इस नाम के किसी व्यक्ति को हमलोग नहीं जानते हैं, उसे बताया गया. उसने फोन करवाने की बात कहकर बाहर निकल गया. फिर दूसरी बार कार्यालय में दाखिल हुआ और गोली चला दी. सूत्रों के अनुसार पहली बार जब वह कार्यालय में आया उस दौरान उमाशंकर को पहचानने में शायद उसे कुछ दिक्कत हुई, जिसके कारण वह बहाना बनाकर बाहर निकल गया. बाहर जाकर किसी से बात किया और उमाशंकर के फोटो को ठीक से चिन्हित किया और दूसरी बार बिना कुछ सवाल जवाब के गोली मार दी. सूद के कारोबार के साथ इलाके में एक होटल और कम्प्यूटर सेंटर का भी वह चलाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें